बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। बेतिया-मैनाटांड़ पथ पर लक्ष्य आईटीआई के समीप चलती कार में आग लग गई। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे घटी इस घटना से अफरातफरी मच गई। कार चालक और उसपर सवार लोग जान बचाकर निकल गए। देखते ही देखते कार धू-धू कर कार जलने लगी। इधर, नगर थाना क्षेत्र के सागर पोखरा के समीप शुक्रवार शाम छह बजे चलती बाइक में भी आग लग गई। सवार नेहाल उसपर से कूदकर जान बचा ली। सूचना पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पा लिया। कार पर सवार दो व बाइक सवार हादसे में बाल-बाल बच गये। सड़क के बीचो-बीच कार जलते देख लोगों की भीड़ लग गई। यातायात ठप्प हो गया ।लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाई। बेतिया के अग्नि शमन पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे कार में आग लगी थी। कार पर दो लोग...