गाजीपुर, अक्टूबर 2 -- गहमर। असत्य पर सत्य की विजय, अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रावण के पुतले का दहन किया गया। गांव के रामलीला समिति राम चबूतरा पूर्व पोखरा के प्रांगड़ में विजयादशमी के अवसर पर रावण के पुतले को दहन किया गया। सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे इस मनोहारी पल के देखने के लिए मैदान में उपस्थित रहे। इस बाबत समिति के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि यह रामलीला सन 1919 से अनवरत चली आ रही है और प्रतिवर्ष इस परंपरा अनुसार दशहरे के दिन रावण दहन का दृश्य दिखाया जाता है। पुतला दहन से पूर्व रामादल एवं राक्षसों के बीच युद्ध का मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात रावण के पुतले में जैसे ही आग लगा, बिस्फोट के साथ धू धूकर रावण जलने लगा। जय श्री राम, लखनलाल की जय के उदघोष से पूरा मैदान गूंज...