अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- पिसावा, संवाददाता। कस्बा के गांव जलालपुर में चल रही श्रीरामलीला में रविवार की रात चेयरमैन प्रतिनिधि राजबाबू शर्मा द्वारा भगवान श्री राम व लक्ष्मण जी की आरती कर लीला का शुभारंभ कराया गया उसके बाद कलाकारों द्वारा सुलोचना सती व अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया। सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने चांट पकौड़ी का आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन के सामान की जमकर खरीदारी की गई। राम रावण के बीच जमकर युद्ध हुआ, विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। राम के अग्निबाण से रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। लोगों ने जय श्री राम के जयघोष किए और जलेबियों का लुफ्त उठाया। इस मौके पर आशीष शर्मा, सुनील गुप्ता, अमित चौधरी, स्वयंप्रकाश राठी, तारा सिंह, शिवकुमार उर्फ लाला राठी, प्रेमपाल सिंह तोमर, शिवकुमार शर्मा, अश...