संभल, अक्टूबर 3 -- अधर्म व अत्याचार पर धर्म की विजय का संदेश देने वाला विजय दशमी पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। घरों में पूजा-अर्चना हुईं। भगवान श्रीराम के धनुष से निकले तीर से रावण और उसके अहंकार का वध हुआ। वहीं मेघनाद का पुतला दहन होते ही लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। सुबह से दशहरा की धूम रही। दशहरा के मौके पर श्री रामलीला कमेटी पुराना बाजार की ओर से संभल रोड चौकी पार मेला लगा। इसमें मेघनाद के पुतले का दहन कर लोगों को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। कपिल गुप्ता, तनुज गुरु, अजय तंबाकू व कपिल वार्ष्णेय समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं काली मंदिर के निकट मिनी स्टेडियम में भी श्रीरामलीला कमेटी नया बाजार के तत्वावधान में श्री राम व लक्ष्मण रूपी कलाकारों ने तीर चला कर मेघनाथ के पुतले का दहन किया। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी ...