रामपुर, अक्टूबर 3 -- रामपुर,संवाददाता। जिले में विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रावण की नाभि में श्रीराम का तीर लगते ही बुराई पर अच्छाई की जीत हो गई। शहर में तीन स्थानों पर रावण दहन हुआ। श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर राममय हो गया। रंग बिरंगी आतिशबाजियों से झिलमिला उठा आसमान। आदर्श कॉलोनी:अग्निबाण से हुआ असत्य का अंत: आदर्श कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में श्री हरी आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से चल रहें रामलीला महोत्सव में विजय दशमी के दिन श्रीराम ने अग्नि बाण छोड़कर रावण के पुतले में आग लगाकर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया। इस दौरान श्रीराम और रावण के युद्ध को देखने के लिए भारी भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। गुरूवार को आदर्श कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में जैसे ही राम ने रावण के पुतले का दहन किया, पूरा...