मेरठ, जून 9 -- हस्तिनापुर। जम्बूद्वीप चौकी के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रविवार शाम अचानक आग लग गई। देखते-देखते एटीएम राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं कैश जलने की बात भी सामने आ रही है, जिसका पता आज चलेगा। लोगों की सुविधा के लिए जम्बूद्वीप स्थित पुलिस चौकी के पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा है। रविवार को लगभग आठ बजे एटीएम में अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही एटीएम जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग बहुत भयंकर थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस चौकी से भी पुलिसकर्मी अपने दस्तावेज बाहर निकालकर ले आए क्योंकि आग की लपटें चौकी तक भी पहुंच रही थी। आग का कारण अभी शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। शाख...