मऊ, दिसम्बर 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शंकर तिराहा के पास बुधवार की दोपहर अचानक एक बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते यह बाइक धू-धू कर जलने लगी। इस घटना को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जुटे लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कोतवाली क्षेत्र के अतरारी गांव निवासी एक युवक मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के शंकर तिराहा के पास किसी काम से बाइक से आया हुआ था। जैसे ही वह युवक एक दुकान के बाहर पहुंचकर बाइक खड़ाकर करने वाला था कि अचानक बाइक में आग लग गई। युवक ने तत्परता दिखाते हुए बाइक से उतरकर अपनी जान बचाई। उधर देखते ही देखते उसकी बाइक धू-धू कर जलने लगी। म्आग इतनी तेज थी कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जुटे लोगों ने जलत...