मैनपुरी, नवम्बर 30 -- नवाटेढ़ा करहल मार्ग पर ट्रक में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन जब तक ट्रक में लगी आग बुझाई जाती तब तक ट्रक और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ट्रक में आग लगने से करहल मार्ग घंटे भर बाधित बना रहा। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। नवाटेढ़ा चौकी क्षेत्र में करहल मार्ग पर शनिवार की रात 11:30 बजे फिरोजाबाद से कर्नाटक के मैसूर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में खाली बोतलें लदी हुई थीं। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक में पहले धुआं निकला और धुआं थोड़ी ही देर में वह आग के गोले में तब्दील हो गया। धुआं निकलता देख चालक रजनेश कुमार पुत्र नवाब सिंह निवासी करूआ बारा थाना सोरों जनपद कासगंज ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह, चौ...