बहराइच, मई 4 -- कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ी बहराइच, संवाददाता। जिले भर दिन भर बदली छाई रही और तेज हवाएं चली हैं। कुछ जगहों पर छिटपुट बौछारें भी पड़ी हैं। शाम पांच बजे के बाद मौसम एक बार फिर बिगड़ा और तेज गति से हवाएं चली। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 32 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिन इसी तरह मौसम बना रहेगा। लगातार, दूसरे दिन बादलों की आवाजाही रही। दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच धूप निकली लेकिन धुंध से राहत मिली। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। ग्रामीण इलाकों में धूल भरी हवाएं चलीं। उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी दो दिनों किसी तरह मौसम में बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है। इस बीच कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसके सिंह का कहना है कि हल्की बारिश से गन्ने...