गोपालगंज, मई 16 -- गोपालगंज। बदन जलती धूप और लू के थपेड़ों के बीच शाम 5:30 बजे अचानक धूल भरी आंधी आई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकानों के बाहर टंगे सामान हवा में उड़कर गिरने लगे। बाजार में मौजूद दुकानदारों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धूल भरी आंधी के कारण बाइक सवारों को भी अपनी बाइक रोकनी पड़ी। कई दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...