कौशाम्बी, मई 5 -- जिले भर में सोमवार को धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया। लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। हालांकि खेतों में पड़ा भूसा उड़ गया। घरों के दरवाजे पर लगे टीनशेड व छप्पर इधर-उधर गिर गए। आंधी थमी तो किसान खेतों में पहुंचकर भूसे को एकत्रित करने में जुट गए। तमाम ग्रामीण घर के सामने लगे छप्पर आदि को भी ठीक करते नजर आए। सोमवार को मौसम का मिजाज दोपहर बाद से ही खराब होने लगा था। घने काले बादल छाए तो शाम चार बजे के करीब धूलभरी आंधी आ गई। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। आंधी के चलते गेहूं की मड़ाई के बाद जिन किसानों का भूसा खेतों में पड़ा था वह हवा के साथ उड़ गया। इसके अलावा लोगों के घरों व पशुबाड़े में लगे टीन शेड व छप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम सुहावना होने पर शाम को लोग पार्कों और खुले स्थानों घूमते नजर आए। वहीं चाय-नाश्ते की ...