मेरठ, अगस्त 17 -- मेरठ। हम खयाल फाउंडेशन की ओर से हाजी आदिल चौधरी मार्केट लिसाड़ी गेट चौपला पर एक शाम देश के शहीदों के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक हाजी आदिल चौधरी रहे। मुख्य अतिथि मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री रविंदर सिंह राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन एडवोकेट इरशाद बेताब ने किया। डॉक्टर शुभी सक्सेना, पॉपुलर मेरठी ने श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। रचना वानिया ने जुल्म किसी का हम न सहेंगे, लेना होगा अब प्रतिकार, धूल चटाकर ही दम लेंगे, वीरों की है यह ललकार। नीतीश राजपूत ने करूं पूजा मैं मंदिर में या कह लो कि नमाजी हूं, कहो पंडित मुझे तुम या यूं कह लो कि मैं काजी हूं। इरशाद बेताब ने पढ़ा कि अपने लोगों से कभी मुंह नहीं मोड़ा मैंने, बा...