नई दिल्ली, मई 15 -- धूल के तूफान पर राजनीति कर रही आप : भाजपा नई दिल्ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सत्ता जाने के बाद भी आप के चरित्र में बदलाव नहीं आया है। वह अब प्रदूषण के मुद्दे पर झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रही है। आप नेता प्राकृतिक कारणों से आई तेजी आंधी को दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया है। यह जनता को गुमराह करने का प्रयास है। अंधड़ के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ा है। यह कुछ समय में सही हो जाएगा। हमे खेद है कि आप नेता प्राकृतिक आपदा पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...