बांदा, अप्रैल 21 -- बांदा। कानपुर-चित्रकूटधाम के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है। सोमवार को कानपुर से चलकर खजुराहो जानेवाली पैसेंजर ट्रेन-64646 सुमेरपुर स्टेशन से पहले पहुंची ही थी कि तेज हवा चलने से रेल लाइन दोहरीकरण को खुदाई से जमा मिट्टी का गुब्बार उड़ते हुए ट्रेन के डिब्बों में घुस गया। एकाएक मिट्टी का गुबार घुसने से मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई। मुसाफिरों लगा कि धुआं भर गया। ट्रेन के सुमेरपुर स्टेशन पर पहुंचने पर लोगों को मिट्टी का गुब्बार घुसने की बात पता चली, तब जाकर राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...