कुशीनगर, नवम्बर 13 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक क्षेत्र से होकर जा रही खजुरिया नहर शाखा की पटरी पर तीन चार दिनों से चार माह पूर्व नहर की खुदाई की गई मिट्टी को पोकलेन और जेसीबी से लोडर वाहनों पर लोड कर डुलाई हो रही है। इन वाहनों से उड़ रही धूल के वजह से स्कूली छात्रो,दो पहिया और सायकिल सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने से लोगों के कपड़े तो बेकार हो ही रहें है। वहीं सांस के मरीजो के लिये खतरा बढ़ने का डर बना है। क्षेत्र के रामबलवान, राधेश्याम, रवि, राम किशुन, महंथ, बृजेश आदि का कहना है कि मिट्टी खनन से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में सिंचाई विभाग कसया के सहायक अभियंता सुधीर कुमार का कहना था कि मिट्टी की नीलामी हुई है, जो कृषि विश्वविद्यालय पर गिराया जा रहा है। सड़क पर पानी गिराने के लिए कहा जा रहा, ताकि लोगो...