चंदौली, नवम्बर 27 -- चंदौली। मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान उड़ रही धूल से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से वर्तमान में सड़क के किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है। इससे जगह-जगह खोदाई की गई है। वहीं मिट्टी को सड़क के किनारे छोड़ दिया गया है। इससे वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रहा है। इस मार्ग पर आएदिन डीएम समेत अन्य आलाधिकारी आते-जाते हैं। इसके बाद भी समस्या को दूर करने के लिए पानी आदि का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...