प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थानाक्षेत्र के रतौरा गांव में बुधवार को बच्चों को घर छोड़ने जा रहे स्कूली वाहन से धूल उड़ने पर कुछ दबंगों ने वाहन में तोड़फोड़ की कोशिश की और विरोध करने पर ड्राइवर की पिटाई कर दी। साथ ही दोबारा इस रास्ते पर गाड़ी लेकर न आने की धमकी भी दी। ककरा गांव निवासी श्रीनाथ यादव रिठैया स्थित एक स्कूल में वाहन चलाते हैं। छुट्टी के बाद वह बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रहे थे। आरोप है कि रतौरा गांव की सड़क से गुजरते समय किसी ने गाड़ी पर ईंट फेंक दिया। वाहन चालक बच्चों को चोट लगने का हवाला देते हुए विरोध करने लगा तो उसकी पिटाई कर दी गई। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...