हल्द्वानी, मई 10 -- भीमताल। नगर के हरमन माइनर स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य महिमा भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शिक्षिका शालिनी पांडे ने भी सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। कहा कि मां अपने बच्चों की सेहत, भविष्य के लिए अपना जीवन दे देती है। इस दौरान छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...