सहरसा, अक्टूबर 1 -- सहरसा,संवाद सूत्र।शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के शिद्ध पीठ सोनवर्षा कचहरी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परविनियां,भरौली,हरिपुर मे सहित अन्य जगहों पर अष्टमी पूजा के दिन माता की पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही लोगो की भीड़ लगी रही है।शप्तमी के दिन मैया के दरवार मंदिर की पट खुलते ही जयकारे एवं आरती के साथ मां दुर्गा सहित महादेव,लक्ष्मी,सरस्वती,कार्तिक गणेश आदि देवी देवताओं का भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किया। इधर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न जगहों पर लगाए गए मेला एवं स्थापित प्रतिमा की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे।श्रद्धलुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए।शांति स्थापित के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।वही स्थानीय द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में गस्ती लगाती रही है।परविनियां पूजा स...