मिर्जापुर, अप्रैल 7 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से क्षेत्र के डढ़िया भावा बाजार से बड़े धूम-धाम के साथ श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। विविध पुष्पों,ध्वजा,पताका से सजे-धजे रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम-सीता के रूप में बच्चों को विराजमान करवा शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में लोगो ने काफी शामिल लोग एक दूसरे को रामनवमी की शुभकामना व बधाई देते हुए उत्साह पूर्वक चल रहे थे। नदिहार बाजार पहुंचने पर सरदार पटेल तिराहे पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता गंगा सागर दुबे ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जयश्रीराम के जयकारे से पूरा पंडाल गूंजायमान रहा। शोभायात्रा के संयोजक परमेश्वर मौर्य, यात्रा प्रमुख पंकज सिंह, राधेश्याम सिंह, दिनेश वर्मा, ...