भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित भैरव बाबा का बुधवार की शाम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा का भव्य श्रृंगार करने के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की गई। महाआरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष जी महराज ने बताया कि भैरव बाबा के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में खास ही उत्साह देखने को मिला। भजन संध्या में भक्त झूमते नजर आए। गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हवन-पूजन के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। भैरव बाबा के जन्मोत्सव को लेकर आस्थावानों में खास ही उत्साह देखने को मिला। समय की गति संग मंदिर में भक्तों की भीड़ भी बढ़ती गई। इस मौके पर सोनू मिश्रा, लाला, गौरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...