गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने बुधवार को गांव धूमसपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर की गई, जिन्होंने सार्वजनिक रास्ते को बंद करने का आरोप लगाया था। निगम के जोन-1 की एनफोर्समेंट टीम ने सहायक अभियंता आरके मोंगिया, कनिष्ठ अभियंता वरुण वशिष्ठ और सुमित चहल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। गांव धूमसपुर के निवासियों ने निगम से शिकायत की थी कि एनकेवी कॉलोनी के पास बनाई गई इस अवैध बाउंड्री वॉल के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है और सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत की जांच के बाद, नगर निगम आयुक्त प्रदीप...