पाकुड़, अगस्त 28 -- पाकुड़िया। एसं पाकुड़िया के ऐतिहासिक मनसा मंदिर में गुरुवार को नागों की देवी मां मनसा की पूजा प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम व भक्ति भाव से की गयी। गुरुवार की सुबह घट भराई के बाद मां मनसा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर पुजारी द्वारा पूजा प्रारंभ की गयी। इस दौरान पाकुड़िया एवं आसपास के गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में फल, फूल, प्रसाद लेकर पूजा में शामिल हुए और भक्ति भाव से पूजा कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के दरमियान फुलास रखकर श्राद्धालुओ ने मन्नते मांगी और बकरों की बलि दी। पूजा में यहां सनातनियों के साथ अन्य समुदायों के कुछ लोगो की भी आस्था अटूट है। कई लोगो की मन्नते यहां मां मनसा के दरबार में पूरी हुई है। जिस कारण उन परिवारो की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। प्रत्येक वर्ष पूजा में लोग शामिल होते हैं। ग्रंथो के अनु...