साहिबगंज, सितम्बर 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शारदिया नवरात्रि अष्टमी तिथि पर मां गौरी की पूजा पूरे विधि विधान से हर्षोल्लास के साथ किया गया दुर्गा पूजा समिति, महाजन टोली, तीन पहाड़ मोड़, रेलवे परिसर, गोदारा घाट, बर्मन कॉलोनी,नया बाजार, प्रखंड के दुर्गा पूजा समिति फुलवरिया,जामनगर, 108 पगली दुर्गा मंदिर, मंडई, आदि जगह पर पूरे विधि विधान से पुरोहितों के द्वारा अष्टमी पूजा किया गया इस दौरान भक्तजन सभी मंदिरों में पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना किया। सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार सभी पूजा मंडप पर पुलिसकर्मी तैनात थे एवं पेट्रोलिंग लगातार कर रही थी। उमस भरी गर्मी और तेज धूप से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...