पाकुड़, नवम्बर 17 -- दुर्गा मंदिर परिसर पाकुड़िया में रविवार की रात को कार्तिक पूजनोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक रीति रिवाज से बंगाल के पंडित की अगुवाई में पूजा-अर्चना हुई। पूजन कार्यक्रम में पाकुड़िया प्रखंड के दूर-दूर तक के ग्रामीण महिलाएं उपस्थित होकर आरती कार्यक्रम में शामिल हुई और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। पूजन के उपरांत आरती हुई और महा प्रसाद का भी वितरण किया गया। पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...