दरभंगा, जनवरी 29 -- कमतौल। करवा में आगामी 18 मार्च से आयोजित चार दिवसीय महावीरी झंडा को लेकर मंगलवार को बांसकट्टी की रस्म कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से अदा की गयी। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ करवा रामजानकी मंदिर से जुलूस शोभा यात्रा गांव का भ्रमण करते हुये झंडा स्थल पहुंचकर वहां से शाहपुर (बेनीपट्टी) स्थित बांसबिट्टी पहुंचा। बांस काटने के पश्चात यह जुलूस झंडा स्थल पर आकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान गांव का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रंग में डूबा नजर आया। भक्ति गीत पर सैकड़ों पुरुष व महिलाएं झूमते गाते और भगवान का जयकारा लगाते माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम भाई भी पूरी निष्ठा के साथ शामिल होकर गंगा यमुनी तहजीब के मिशाल को कायम किया। पूजा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। इस अवसर पर...