महाराजगंज, अगस्त 19 -- झनझनपुर/चौक बाजार, हिटी। नगर पंचायत चौक में सोमवार को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ चालीसवां का मेला आयोजित किया गया। सुबह से ही कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेले में पहुंचने लगे। दिन भर मेले में श्रद्धालुओं और खरीददारों की भारी भीड़ रही। मेले में झूले, मिठाई की दुकानें, खिलौने और घरेलू सामान की बिक्री के स्टॉल सजाए गए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने मेले का आनंद लिया। इस दौरान लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। पुलिस प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। मनौव्वर, मुबारक, गोलू, लड्डन, पप्पू, छोटू, मुन्ना आदि ने बताया कि यह मेला वर्षों से उनकी आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है। हर साल इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...