जामताड़ा, जून 29 -- कुंडहित। शनिवार को कुंडहित मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न गांवो में मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना धूमधाम के साथ की गई। स्थानीय हल्के में इस पूजा को बथ पूजा के नाम से जाना जाता है। पूजा को लेकर व्रतियों ने सुबह से निर्जला उपवास रहकर 13 प्रकार के फल, फूल एवं मिष्ठान के साथ माँ बिपत्तारिणी का पूजा अर्चना की। व्रतियों ने माँ बिपत्तारिणी से अपने परिवार को सभी विपत्तियों से मुक्त रखने की प्रार्थना की और पति व पुत्र की लंबी आयु की कामना की। पूजा के ऊपरांत श्रद्धालु और परिजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही साथ मां को अर्पित हुए लाल धागे को भी सभी के हाथों में बांधा गया। पूजा के पश्चात महिला व्रतियों ने सिंदूर खेला कर एक दूसरे को पूजा की मंगलकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...