हजारीबाग, फरवरी 13 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक स्थित आंबेडकर परिसर में संत शिरोमणि रैदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इसकी शुरुआत संत के चित्र पर पुष्प और पूजा पाठ के साथ हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के बालेश्वर राम ने की और संचालन अर्जुन राम शिक्षक और राजकुमार राम समाजसेवी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि संत रैदास ने भक्ति की उत्कृष्टता से साबित किया कि व्यक्ति जाति से नहीं कर्म से महान होता है। उन्होंने समता मूलक समाज के लिए मानव मूल्यों को पहचान और सम भाव के सिद्धांत को अपनाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि प्रमुख पार्वती देवी, जिला परिषद सदस्य रेणु देवी, सहायक अभियंता जवाहर राम, पूर्व 20 अध्यक्ष सूत्री मनोहर राम, पूर्व प्रमुख सरिता देवी,आजसू के केंद्रीय सचिव प्रदीप कुमार मेहता,पूर्व मुखिया परमेश्वर रविदास ...