देवघर, अगस्त 17 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। मारगोमुंडा शिव मंदिर, पाण्डेयसिंघा ठाकुरबाड़ी, महजोरी ठाकुरबाड़ी, चेतनारी ठाकुरबाड़ी आदि जगहों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर और ठाकुरबाड़ी को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस मौके पर महिला-पुरुष और बच्चों ने उपवास रखकर भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की। ठाकुरबाड़ी में शालिग्राम के अलावे अन्य देवी-देवताओं की विभिन्न धातुओं से बनी मूर्ति को गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण को पेड़ा, साबूदाना के अलावा कई तरह के ऋतुफल का विशेष भोग लगाया। जन्माष्टमी के मौके पर सत्यनारायण व्रत कथा के पाठ का श्रवण किया गया, जहां आरती के पश्चात रातभर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान...