गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के शास्त्रीनगर मुहल्ला में शास्त्री सेवा समिति की ओर से गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। समिति की महिला अध्यक्ष सविता सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनी को पढ़ कर उनके जीवनी से सिख लेने की जरूरत है। वह राजनेता के साथ ही कवि थे। जिनका हृदय मृदुल रहा। इस दौरान रवींद्र नाथ सिंह, शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह, पूर्व प्राचार्य दिनेश सिंह, सचिव चंद्र मोहन सिंह, नीरज कुमार मानू, कुंज बिहारी चौरसिया, बृजेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, भानु सिंह, चंद्र मोहन सिंह, चंद्र मोहन त्रिपाठी, अमृत चौरसिया, संजय चौरसिया, अनिल निगम सहित अन्य लोग मौजूद ...