अररिया, फरवरी 4 -- पलासी, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सोमवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विभिन्न सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस क्रम में कन्या मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, आदर्श मध्य विद्यालय पलासी, लक्ष्य पब्लिक, यूएचएस मालद्वार, एमएस चौरेी बरदबट्टा, यूएमएस धर्मगंज, एमएस बलुआ ड्योढ़ी, यूएमएस पकरी, यूएमएस कलियागंज, ब्रह्कुम्बा आदि विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर संजय कुमार मांझी, गुड्डी कुमारी, राधा रानी , शिल्पी सिंह, आशा देवी, पुष्पमाला, स्वीटी कुमारी, गुंजन कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...