सुपौल, फरवरी 14 -- निर्मली, एक संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बहुल क्षेत्र इस्लामपुर, जरौली, हरियाही, मझारी, बेलासिंगार मोती, दीघिया, कमलपुर, कुनौली, बेलही, सिसौनी, बड़हरा, गणेशपुर, सरोजाबेला सहित दो दर्जन से अधिक मस्जिदों में गुरुवार की रात शब-ए-बारात का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर लोगों में खुशी देखी गई। मझारी मदरसा के सदर मद्दरिश मौलवी मो. मुस्तकीम साहब ने कहा कि एक रात के इबादत से ग्यारह महीनों के इबादत का शवाब मिलता है। इस रात अल्लाह के खास फरिस्ते जिब्राइल अलैहिस्सलाम काबा सरीफ पर उतरकर पूरे दुनिया को अपने पंख से ढक लेता है। शब-ए-बारात यानी इबादत की रात, मगफिरत की रात, कुछ मांगने की रात, एक ऐसी रात, जिसमें पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल लाहो अलैह व सल्लम के दीवाने हजरत अवैस करनी रजी. की याद में ...