गिरडीह, अगस्त 26 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के महेशमुंडा गांव स्थित चर्च में संत पीयूष 10वें, संत मोनिका व संत मेरी वियानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम फादर मसीहचरण और फादर मॉरिस के द्वारा मिस्सा बलिदान किया गया। फादर मॉरिस ने अपने उपदेश में कहा कि स्वर्ग राज्य की प्राप्ति के लिए हमें प्रार्थना के साथ क्षमावान एवं दयालु बनने की जरूरत है। मिस्सा बलिदान के बाद संत पीयूष 10 वें के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर सिस्टर्स और विश्वासी भाई बहन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...