पलामू, दिसम्बर 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के गुरी गांव में एनएच किनारे अवस्थित सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह में मंगलवार को धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम राधेश्याम मिश्रा ने मंदिर में विधिवत पूजा आरती कर सफल योनि का पाठ किया। इसके बाद मंदिर में 12 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू किया गया। पूजा अर्चना में मुख्यरूप से ग्रुप कैप्टन सुजाता तिवारी,रविन्द्र तिवारी, मरहटिया आश्रम के उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, समाज सेवी रंजीत सिंह समेत अन्य कई गणमान्य लोग शामिल थे। गरीब असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े वितरित किये गए। वहीं कार्यक्रम को लेकर भंडारा का भी आयोजन किया गया था जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...