मधुबनी, फरवरी 21 -- मधुबनी । राष्ट्रीय लोक मोर्चा मधुबनी जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष रंजीत कामत की अध्यक्षता में पार्टी का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि बिहार एवं देश के समग्र विकास के लिए पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। बूथ स्तर पर पांच युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव, किसान प्रकोष्ठ, अनंत नारायण महतो, बीरबल पंजियार, अरविंद कुमार झा, शंकर प्रसाद, छात्र जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, आश नारायण, मुनेंद्र कुमार, बच्चा कामत, मनोज सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...