बाराबंकी, फरवरी 3 -- बाराबंकी। हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी। जिले में कई जगहों पर हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से लोग जन्मदिवस मनाने की तैयारियों में जुट गए थे। घरों व इमामबाड़े की सजावट की गई। कस्बा जैदपुर के मोहल्ला बड़ी सरकार, सरकारें हुसैनी पूरब तरफ के इमामबाड़े में मिलाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने एक दुसरे को गले मिलकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। लोगों को प्रसाद बाटा गया। इस अवसर पर गुलफाम रिज़वी, अबु तुराब, मकासिद मेहंदी मक्की मियां, अली ग़दीर रिजवी, अबान मेहंदी, जमानत मेहंदी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...