भागलपुर, अगस्त 17 -- प्रखंड के सुंदरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे भक्तिभाव और धूमधाम से मनाई गई। सुबह दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भगवान के बाल स्वरूप के दर्शन-पूजन किए और कई ने अभिषेक भी किया। श्रद्धालु गेस्ट हाउस में हरे कृष्ण-हरे राम भजन पर खूब झूमे और नाचे। रक्षक गिरधारी प्रभु ने श्रीकृष्ण जन्म कथा का वाचन किया और महाआरती से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...