सहारनपुर, अप्रैल 24 -- नानौता जंधेडी फाटक स्थित बीएसएम ग्लोबल स्कूल में 13वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए गए। बुधवार को मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के एमडी दिवाकर विक्रम सिंह ने विद्यालय का इतिहास बताया। छात्र-छात्राओं द्वारा डांस परफॉर्मेंस, नृत्य, नाटक व कविताएं सुनाकर दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं कक्षा 9 की छात्रा शगुन ने विद्यालय स्थापना दिवस शीर्षक पर अपनी कविता सभी के सामने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति देने वालों में आरुष, समृद्धि, अक्षित, दीक्षिका, सृष्टि, शानवी, सजल, वसुंधरा, सुहानी, दिव्या, गुनगुन, ऋतिका, नंदिनी, माही, आस्था, शौर्य देव व अभिनव वीर आदि की भूमिका सराहनीय रही। का...