मधेपुरा, फरवरी 13 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर बुधवार को धुमधाम से संत रविदास जी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर आलमनगर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित राम टोला से आकर्षक झांकियां के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण किया। संत रविदास जयंती को लेकर लोगों में दिन भर भारी उल्लास का माहौल बना रहा। आलमनगर के अलावा औराडीह, सोनवर्षा, बसनवाड़ा, भागीपुर सहित अन्य जगहों पर भी प्रभात फेरी निकाली गई और पुष्पांजलि भी किया गया। प्रखंड क्षेत्र में संत रविदास जयंती में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...