बदायूं, फरवरी 17 -- सेवा भारती के तत्वावधान में शहर के भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संत रविदास का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संत रविदास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने कहा कि संत रविदास ने समाज में व्याप्त जातिवाद का विरोध किया और मानव मात्र को समान बताया। उनका मानना था कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है, न कि उसकी जाति से। संत रविदास भक्ति आंदोलन के प्रमुख संतों में से एक थे। अध्यक्षता करते हुए सेवा भारती के विभागाध्यक्ष राम बहादुर पाण्डेय ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान श्रीकृष्ण संत रविदास की भक्ति के आधार थे। उन्होंने राम नाम के जाप का संदेश देते हुए बताया कि भगवान व्यक्ति के भीतर है और भक्ति के लिए कि...