बिजनौर, अगस्त 13 -- हर्षोल्लास तथा धूमधाम से विश्व हाथी दिवस मनाया गया। हाथी शाला में आयोजित दावत में पालतू हाथियों को गुड़, चना, केला तथा गन्ना खिलाया गया। मंगलवार को कालागढ़ स्थित हाथीशाला में मौजूद हाथियों को वनकर्मियों तथा महावतों द्वारा बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया। वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हाथी दिवस के मौके पर पालतू हाथियों के लिए गन्ने सहित केले उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर वक्ताओं ने हाथी के महत्व उनकी पारिवारिक संरचना तथा हाथियों के बीच स्थापित रिश्तों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इसके बाद वहां मौजूद हाथी गजराज को गुड़, चना, केला तथा गन्ना खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। रेंजर मनीष कुमार तथा इंद्र सिंह बिष्ट के अलावा वाइल्ड लाइफ वेल्फेयर फाऊंडेशन के महासचिव होशियार सिंह सिस...