मेरठ, जून 10 -- राधा गोविन्द शयन आरती परिकर के 56 भोग मासिक कीर्तन में ठाकुर जी का वन विहार महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में इस बार युगल सरकार का खस का बंगला बनाया गया। वृंदावन से आए रसिक ध्रुव लाडला ने अपने भाव से बिहारी जी हम तेरे हो गये व करुणामयी श्री राधे वृषभान की दुलारी के जरिये व्यक्त किए। समापन के बाद 56 भोग व खस का शरबत बांटा गया। इस दौरान दीपक अग्रवाल, अतुल गर्ग, मयंक अग्रवाल, नितिन गुप्ता, अभिषेक मित्तल, सचिन गुप्ता,हिमांशु , राजु भईया, निशांत शर्मा, अमन अग्रवाल, मयंक महेश्वरी, अमित अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...