बागपत, सितम्बर 25 -- जनता वैदिक महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। रासेयो की प्रथम एवं तृतीय इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की शुरुआत अतिथि डॉ. अनुराग त्रिपाठी, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अमित कुमार ने संबोधन किया। एनएसएस स्वयंसेवक पंकज कुमार ने विकसित भारत 2047 विषय पर भाषण दिया। रजत अंतिल ने स्वच्छ भारत पर पोस्टर प्रदर्शनी से सभी को प्रभावित किया। अनेक प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं, प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किये। आगे विकसित भारत 2047 क्विज़ का आयोजन हुआ, जिसका संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित नागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमृत कुमार गुप्ता ने स्वच्छता अभियान के महत्व एवं इसके दूरगामी लाभों पर विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हि...