चमोली, अगस्त 9 -- शनिवार को कर्णप्रयाग, सिमली, गौचर, आदिबदरी, नौटी, नंदासैंण, कालेश्वर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बाधी। इस दौरान लोगों ने अपने इष्ट देवों की पूजा अर्चना की और घरों में पकवान बनाकर देवताओं को भोग लगाया। कर्णप्रयाग के उमा देवी मंदिर और सिमली व लंगासू में चंडिका देवी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी। बहनों ने अपने भाइयों के लिए मंगलकामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...