बुलंदशहर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों की दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देखकर उसकी रक्षा का संकल्प दोहराया। भाई-बहन के पवित्र प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन नगर व क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया। भोर होते ही बहनो ने उपवास रखकर भाईयो के घर पहुंची। बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली, चंदन का टीका लगाकर कलाई पर प्रेम का प्रतीक राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट करते हुए ताउम्र उनकी रक्षा करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान सुबह से ही सड़कों व बसों में भारी भीड़ दिखाई दी। शहर देहात में मिठाई, राखी की दुकानों से जमकर खरीदारी की। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाकर भाई बहन के पवित्र रिश्ते का मान बढ़ाया। बच्चाें में भी रक्षाबंधन...