संभल, मई 11 -- साक्षी सेवा समिति के तत्वावधान में मातृ दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समिति की सदस्यों ने मां के शब्दों की व्याख्या कर उनके संघर्ष के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की अध्यक्ष रंजना शर्मा के साथ आशा सारस्वत, सीता अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। समिति की सदस्यों ने बताया कि मां बहुत ही प्यारा और खूबसूरत सा शब्द है, मां वो होती हैं। जो अपने बच्चों को दुनिया से नौ माह पहले से जानती हैं। एक वही होती हैं जो आपको निस्वार्थ भाव से प्यार करती हैं। मां के लालन पोषण का ऋण कोई भी व्यक्ति नहीं चुका सकता। इस लिए हमेशा आपकों जीवन देने वाली मां का ख्याल रखना चाहिए। इस अवसर पर रेनू शर्मा, दयमंती सिंह, बबिता बिंदल, विजयलक्ष्मी यादव, पुष्पा देवी, नीरू गुप्ता, छवि रस्तौगी, माया शर्मा,...