बिजनौर, मई 26 -- जनपद में 108 एवं 102 कर्मचारियों ने सोमवार को पायलट दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर एम्बुलेंसों में तैनात पायलट ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी। एम्बुलेंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से 26 मई को पायलट दिवस मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आज के दिन पायलट दिवस मनाया जा रहा है। पायलट एम्बुलेंस सेवा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने भी पायलट दिवस पर सभी पायलट कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं भेजी। इस मौके पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस के सभी कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...