दरभंगा, दिसम्बर 26 -- दरभंगा जिला के 152वें स्थापना दिवस समारोह को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई। इसमें डीएम ने संबंधित विभागों व अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिला स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर व एक जनवरी को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 31 दिसंबर को अपराह्न 3:30 से 6:30 बजे तक लहेरियासराय ऑडिटोरियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें स्थानीय कलाकारों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों की ओर से सुगम संगीत, नृत्य, शास्त्रीय वादन एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ऑडिटोरियम में ऑडिशन आयोजित किया जाएगा। ऑडिशन में चयनित कलाकारों को ही मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सह...