मऊ, नवम्बर 6 -- मऊ। श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के सदस्यों ने बैठक कर 13वें वार्षिकोत्सव की रूपरेखा तैयार की। समिति वार्षिकोत्सव पर नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर पर सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ करेगी। पिछले पर 15 वर्षों में समिति अपने 12 वार्षिकोत्सव 108 बार हनुमान चालीसा पाठ करते हुए मनाती आ रही है। इस बार का 13वां वार्षिकोत्सव समिति ने बहुत ही वृहद रूप से मनाने का निर्णय लिया है। पूरे उत्तर एवं मध्य भारत में पहली बार तथा सम्पूर्ण भारत में तीसरी बार कोई संगठन या संस्था सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर रही है, जो कि पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है। मऊ जिले में आयोजित होने वाला यह अपने तरह का अनूठा कार्यक्रम है, जो मऊ की नगर देवी माता शीतला के आंचल में 14 दिसंबर 2025 दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा। इस कार्य...